बागी 3 मूव्ही, बागी 3 मूव्ही लेटेस्ट रिव्ह्यू, Baaghi 3 Movie -Story, Baaghi 3 Latest Movie Review
बागी 3 हिंदी Action बॉलीवूड मूव्ही :
बागी 3 एक सिरीज का 3 रा भाग है | जिसे निर्देशित किया है अहमदखान ने और नाडियाडवाला ग्रँडसन एंटरटेनमेंट फॉक्स स्टार स्टुडिओ निर्मित ये फिल्म है | इस फिल्म में मेन स्टार है र टायगर श्रॉफ , रितेश देशमुख और श्रद्धा कपूर | इस फिल्म में श्रद्धा कपूर एक एयर होस्टेस की भूमिका में हैं | और ये फिल्म 6 मार्च 2020 को सिनेमाघरो मे प्रदर्शित होने वाली है |
बागी 3 की कहानी :
इस फिल्म में श्रद्धा कपूर टाइगर श्रॉफ की प्रेमिका के रोल में दिखाई देगी | इस मूवी में टाइगर श्रॉफ का नाम राधे है और रितेश देशमुख का नाम विक्रम है|
इस मूवी में टाइगर श्रॉफ यानी राधे अपने भाई से बहुत प्यार करता है ज्यो की विक्रम एक पोलिस सिपाही है| जब जब विक्रम मुसीबत मै होता है तब वो राधे को बुलाता है |
राधे का भाई विक्रम को एक दिन एक कम के सिलसिले में सीरिया जाना पड़ता है| सीरिया में विक्रम को कुछ लोग जमकर पिटते है और किडनैप करते है | सब कुछ जब राधे को व्हिडिओ कॉल के जरिये पता चलता है, टो राधे अपने प्रेमिका के साथ सीरिया जाता है | और मेन सस्पेंस स्टोरी यही से सुरु होती है | आगे राधे किस तरह विक्रम को बचाता है , यही स्टोरी बडे एक्शन के साथ दिखाई है | मूवी की सुरवात भी अच्छी है , और एण्ड भी अच्छा दिखाया है| मूवी में सभी स्टार्स के डायलॉग भी दमदार है| सभी दर्शक इस मूवी को बहुत पसंत करेंगे|
Tags:
Entertainment